वाराणसी। अमर उजाला फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिनांक 13 जून, 2018 (बुधवार) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदर्श गांव डोमरी में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की। अच्छी सेहत हर कोई चाहता है, मगर गांवों तक स्वास्थ्य सुविधाएं कम ही पहुंच पाती हैं। ऐसे में फाउंडेशन स्वस्थ्य शरीर सुरक्षित जीवन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को उनके द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराकर उन्हें राहत प्रदान करता है।
शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों द्वारा 200 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उपयोगी दवाइयां प्रदान की गई। साथ ही चिकित्सक के परामर्श के अनुसार मरीजों का ब्लड सुगर और रक्तचाप की जांच भी की गई। डॉ. ओ.पि. शुक्ला के अनुसार शिविर में बुखार, शरीर पर दाने, पेट संबंधी बिमारी से ग्रसित बच्चे, गर्भवती महिलाओं और सुगर के मरीजों की संख्या अधिक रही। इस दौरान एएनएम की ओर से बच्चों और महिलाओं को टिके भी लगाए गए।