अमर उजाला फाउंडेशन की ओर बुधवार, 28 नवम्बर, 2018 को धौलाना के गांव नरायणपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी, खुजली, मलेरिया, टाइफाइड, शुगर, ब्लड प्रेशर, खुजली, घुटनों में दर्द, नजला और आँखों में दर्द आदि रोगों से पीड़ित 207 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, उपयोगी परामर्श और आवश्यक दवाइयां मुफ्त में मुहैया कराई गईl साथ ही 35 लोगों के रक्त की जांच भी की गईl
शिविर का शुभारंभ करते हुए ग्राम प्रधान ओम प्रकाश ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा हैl ग्रामीण अंचलों में गरीब, असहाय और बेसहारा लोगों तक स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को लेकर जाना फाउंडेशन का पुनीत कार्य हैl