वाराणसी। अमर उजाला फाउंडेशन और कृष्णानगर महमूरगंज स्थित ओरल एंड डेंटल केयर के संयुक्त तत्वावधान में 31 मई, 2018 (बृहस्पतिवार) को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 200 लोगों ने अपने दांतों की जांच कराई। इस दौरान लोगों को तंबाकू सेवन, दांतों की सफाई न करने आदि से होने वाली बिमारियों से बचाव के बारे में जागरुक करने के साथ ही जरुरी दवाएं भी दी गई।
बीएचयू दंत चिकित्सा संकाय की प्रमुख प्रो. नीलम मित्तल ने बताया कि बेहतर स्वास्थ्य में दांतों का बहुत योगदान है। अगर दांतों से जुड़ी बीमारियां हैं तो उसका असर सेहत पर पड़ता है। इस दौरान उन्होंने तंबाकू सेवन करने वालों को हर हाल में इसे छोड़ने की बात कही।