अमर उजाला फाउंडेशन, अपराजिता: 100 मिलियन स्माइल्स और गो क्लीन- गो ग्रीन लेट्स मेक इट हैपन की ओर से 'स्वच्छ हल्द्वानी-सुंदर हल्द्वानी' अभियान के तहत सोमवार, 31 दिसम्बर, 2018 को नैनीताल रोड स्थित विंटेज हाई स्ट्रीट, बृजलाल हॉस्पिटल के सामने पर्यावरण थीम पर आधारित पोस्टर मेकिंग कांटेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाl
प्रतियोगिता का विषय ‘संकल्प लें 2019 में अपने शहर हल्द्वानी को बनाएंगे शहर नंबर-1’ था। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद रहीं।
एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि अमर उजाला ने न केवल अपराजिता बल्कि पुलिस चौपाल से समस्याओं और पुलिस की पाठशाला के माध्यम से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में नशे के खिलाफ जन जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया है। यह एक सकारात्मक पहल है, जिससे समाज को लाभ हो रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद ने अपराजिता मुहिम की सराहना की और महिलाओं को अन्याय के खिलाफ निडर होकर सामने आने का आह्वान किया। उन्होंने पर्यावरण मित्रों का ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता पर बल देने के साथ वेतन बढ़ाने की बात कही है।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने स्वच्छ शहर के लिए हर सार्वजनिक स्थान पर कूड़ेदान, पानी के स्रोतों, नदियों और नहरों को स्वच्छ रखने, प्रकृति के संरक्षण में सहभागिता बढ़ाने जैसे विषयों पर पोस्टर बनाए तो कुछ ने सुझाव लिखे। इससे पूर्व नाटक का मंचन हुआ। साथ ही गीत, वाद्य यंत्रों के साथ गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में उषा मुकेश, तनुजा जोशी, डॉ. सुरेश टम्टा शामिल थे। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र चौहान, इंस्पिरेशन स्कूल के निदेशक दीपक बल्यूटिया, गो क्लीन- गो ग्रीन लेट्स मेक इट हैपन संस्थाध्यक्ष मनोज नेगी, शिक्षक प्रकाश शर्मा, ज्योति पांडे, वंदना ठाकुर, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरीश भाकुनी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन बियरशिवा स्कूल के विद्यार्थियों ने किया।
इन विजेता बच्चों को मिलेगा एक महीना नि:शुल्क अखबार:
विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल वंशिका मनडोला, मुस्कान सक्सेना, निशिता शुक्ला, मानसी पंत, ख्वाहिश जोशी, रितिका बिष्ट, सिमरन तिवारी, प्रिया भट्ट, खुशबू मेहता, कोमल भट्ट सफल रहे है। इनको अमर उजाला की तरफ से एक महीना नि:शुल्क अखबार दिया जाएगा।
इनका रहा सहयोग:
अमर उजाला फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित पोस्टर मेकिंग कांटेस्ट को सफल बनाने में ग्रो ग्रीन गो क्लीन, नैब, स्टैंडर्ड स्वीट्स, बिग बाजार, जंगल फिस्टा आदि ने सहयोग किया।
इन स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया:
बियरशिवा स्कूल, निर्मला कांवेंट स्कूल, सेंट थेरेसा, इंस्पिरेशन स्कूल, आदर्श पब्लिक स्कूल, क्वींस पब्लिक, सिंथिया स्कूल, गुरुकुल इंटरनेशनल, रेनबो अकादमी, हरगोविंद सुयाल के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।