00 पुलिस की पाठशाला में बच्चों ने एक से बढ़कर एक सवाल पूछे
हिसार के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित पुलिस की पाठशाला को संबोधित करते हुए एएसआई सज्जन कुमार

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार, 29 अप्रैल, 2016 को हिसार के सातरोड़ खुर्द स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl पाठशाला में ए.एस.आई. सज्जन कुमार ने छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली और कानून की जानकारी देने के साथ एक जिम्मेदार और सजग नागरिक बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मनुष्य स्वभाव से गलती का पुतला है। हर आदमी से गलतियां होती हैं, लेकिन मानव वही है, जो गलती से सीखे और उसे फिर से न करें। इसलिए गलतियों से सीख लेना जरूरी है। उन्होंने कहा कि दोस्तों के बहकावे में आकर कभी भी गलत कदम नहीं उठाएं।

युवा देश के कर्णधार हैं। किसी भी देश की पूंजी युवा होते हैं। इसलिए छात्रों को शुरू से ही जिम्मेदार नागरिक बनने की शिक्षा दी जानी चाहिए। हर छात्र संवेदनशील हो और एक दूसरे का सम्मान करें। सहयोग और सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहें। इस दौरान विद्यार्थियों ने ए.एस.आई. से सीधा संवाद किया और कई सवाल भी पूछेl एएसआई सज्जन कुमार ने बताया कि हरियाणा छोटा प्रदेश है, लेकिन सड़क दुर्घटनाओं के मामले में सबसे आगे हैं। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में एक साल में 4500 लोगों की मौत हो जाती है। 

इसलिए करते हैं गलती:

- ज्ञान का अभाव

- गलत संगत

- खराब माहौल

बच्चे यह कभी न करें:

एक-दूसरे का अपमान नहीं करें

- जाति और धर्म को लेकर कभी टिप्पणी नहीं करें

- मोबाइल फोन और नेट का गलत उपयोग न करें,

- खराब आदत वालों से सदा दूर रहें

- नशे से दूर रहें

- तेज गति में बाइक न चलाएं

- सड़क पर कभी लापरवाही नहीं करें

इनकी डालें आदत:

- अच्छी पुस्तकें पढ़ने और अच्छे लोगों की संगत

- ध्यान और योग करें

- नारी जाति का करें सम्मान

- अपराध का करें विरोध और पुलिस को दें सूचना

- दुपहिया वाहन चलाते समय लगाएं हेलमेट

- माता-पिता/अभिभावकों और शिक्षकों का कहना मानें

 

Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।